ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया खपा रहे जमकर शराब, आबकारी विभाग मौन

0

झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट
रायपुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ८० फीसदी गांवों में शराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से बिना रोकटोक से शराब दुकान से ठेकेदार द्वारा शराब गांव परिवहन किया जा रहा है गांव की स्थितियां है कि मदिरा प्रेमी को बिना मशक्कत किए शराब उपलब्ध हो जाती है। अवैध रुप से संचालित की जा रही है। गांवों का माहौल पूरी तरह से दूषित हो रहा है गांव में शराब के कारण दिनों दिन अपराध में वृद्धि हो रही है साथ ही आसानी से ग्रामीण शराब की लत में जकड़ते जा रहे हैं शराब ठेकेदार द्वारा गांवों की दुकानों पर शराब का कारोबार चला रहा है जबकि शराब ठेकेदार को सिर्फ दुकान पर शराब बेचने का लाइसेंस दिया गया। अवैध रूप से गांव में माल सप्लाई ठेकेदार के पट्ठों द्वारा दिनदहाड़े किया जाता है शायद ही ऐसा कोई काम होगा जहां अवैध रूप से शराब नहीं बेची जाती होगी ऐसा नहीं है कि पुलिस इस कारोबार से अनजान हो बल्कि सारी जानकारियां होते हुए भी इस कारोबार को अनदेखा कर रही है इन गांवों में बिक रही अवैध शराब रायपुरिया के ग्रामीण क्षेत्र में, रतांबा कुड़वास, मोहनकोट नंदर माता में ्रखुलेआम शराब का कारोबार ठेकेदार द्वारा डायरी बनाकर ठेकेदार के पट्ठों द्वारा सप्लाई किया जा रहा गांव में ठेकेदार द्वारा परिवहन की जा रहा है। गांव में चला रहा दुकानों पर शराब बेचने का कारोबार रायपुरिया ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब गांव गांव तक परिवहन किया जा रहा है जिसमें पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.