ग्रामीणों में वैक्सीनेशन के प्रति फैले भ्रम व डर को दूर करने के लिए सरपंच की अनोखी पहल

0

झाबुआ डेस्क

कोरोना से जिले को जल्द निजात दिलाने एव वेक्सिनेशन जिले में शतप्रतिशत हो इस हेतु जिलाधीश सोमेश मिश्रा नित नए नवाचार करते आ रहे है उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर खाटला बैठक लेकर वैक्सीनेशन की गंभीरता की जानकारी दी जा रही है साथ ही साथ वेक्सिनेशन प्रत्येक नागरिक को लगवाना अति आवश्यक है । अफवाओं में न आकर स्वयं भी लगवाए एव दूसरों को भी प्रेरित करे टीका लगवाने को ऐसी अपील कर रहे है । इसी तारतम्य में रामा ब्लॉक की अंबा पंचायत के सरपंच सज्जन सिंह अमलियार के द्वारा भी अनुकरणीय पहल की जा रही है कोरोना की महामारी से बचने के लिए अपनी ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर आज बैठक की एवं अपने ही गांव में शिविर लगाकर इस कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन ग्राम पंचायत की जनता को ग्राम पंचायत पर ही टीकाकरण करवा कर इस कोरोना की महामारी से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सरपंच अमलियार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता पटवारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम को एकत्रित कर वैक्सीनेशन कराने का काम की शुरुआत की है जो 9 जून 2021 को पंचायत प्रांगण में 18 प्लस के समस्त युवाओं युवतियों एवं महिला पुरुषों को वैक्सीनेशन करवाने का जिम्मा उठाया है इस पहल से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि लोगों में जागरूकता भी आएगी और जो भय भ्रम भांति की स्थिति बनी हुई है उससे भी उभारा जा सके । अमलियार ने गांव की जनता से अपील की है कि वे पहले आ कर पहले अपना वैक्सीनेशन करवाएं एवं स्वस्थ रहें मस्त रहें व्यस्त रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.