ग्रामीणों ने शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0

राहुल राठौड़, जामली

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में जवानों की शहादत ने जहां देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में शहीद हुए जवानों में किसी का बेटा, किसी का पति तो किसी का पिता हमेशा के लिए खो गया। किसी के बुढ़ापे की लाठी टूट गई तो कहीं नवजात के सिर से पिता का साया उठ गया। हालांकि आंखों में आंसू, दिल में दर्द लिए बिलखते परिजनों का सीना गर्व से जरूर तना है कि उनका अपना बेटा देश के लिए कुर्बान हो गया। इन शहीदों की शहादत को ग्राम जामली के लोगों ने भी भावपूर्ण श्रधांजलि दी।
ग्राम जामली में शनिवार रात 8:30 बजे गांव के मध्य आतंकियों की कायराना हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों के लिए श्रधांजलि सभा आयोजित की गई जिसमे बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। और शहीद जवानों को मोमबत्ती जला कर भावभनी श्रद्धांजलि अर्पित की। और शहीदों को राष्ट गीतों के साथ उनको याद किया गया वही आंतकवाद की कड़ी निदा की गई और सरकार से गुहार लगाई की इन को छोड़ा न जाय। उसी दौरान नगर वासियो द्वारा दो मिनट का मोन भी रखा गया। जंहा बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित हुए।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.