ग्रामीणों के बीच रात में पहुंचे प्रभारी मंत्री को समस्याओं से करवाया अवगत

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा

-जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग कल अपने तय समय से लेट शाम करीब 7 बजे कल्याणपुरा के पास ग्राम पंचायत लुहारिया में स्वय सहायता समूह के माध्यम से संचालित होने वाली राशन की दुकान का उद्धघाटन करने पहुँचे।  गंगा स्वय सहायता समूह लुहारिया के समूह राशन की दुकान भी संचालित करेगा जिसमे अध्यक्ष माली पति पल्लू सिह वसुनिया, सचिव आरुषि पति वाला भुरिया और सेल्समेन अलका पति दुलसिंग वसुनिया,यह समूह पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित होगा। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि अब हमें राशन के लिये दूसरे गांव नही जाना पड़ेगा यहाँ हमारे गाँव मे ही राशन की दुकान होने से हमारा समय बचेगा एवं महिला सेल्समेन होने से हमे अब सही तरीके से राशन मिलेगा कोई परेशानी नही होगी। सरकार द्वारा महिलाओं को को अपने पैरों पर खड़े होने के लिये जो प्रयास किये जा रहे है वो प्रशंसनीय है। इस आयोजन में प्रभारी मंत्री के साथ  कलेक्टर आशीष सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर  सेठिया, विधायक शान्तिलाल बिलवाल, सीसीबी अध्यक्ष गोरसिंग वसुनिया के साथ क्षेत्रीय नेता कार्यकर्ता एवं सैकड़ो ग्रामीण, महिलाये, पुरुष, बच्चें शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.