गुड़ी पड़वा पर पर्यावरण प्रेमी जुटेंगे है हाथीपावा पहाड़ी पर, देंगे सूर्य को अर्घ्य

0

विपुल पंचाल@झाबुआ

नूतन वर्षाभिनन्दन युगाद्ध-5121,विक्रम संवत,2076,माह-चैत्र ,पक्ष-शुक्ल ,तिथि-वर्ष प्रतिपदा गुड़ीपड़वा 6अप्रैल को हाथीपावा की पहाड़ी पर समस्त पर्यावरण प्रेमी झाबुआ द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।नववर्ष की शुरूआत सूर्य को अर्घ्य देकर व शंखवादन कर किया जाएगा ।नववर्ष अभिनंदन कार्यक्रम में प्रातः 6.20 पर शंखवादन करते हुए सूर्य को जल से अर्घ्य दिया जाएगा। ततपश्चात 6.25 सूर्य नमस्कार , 7 बजे सुमधुर संगीत व प्रातः 7.15 पर पौधों को पानी देना आदि कार्यक्रम मिनट टू मिनट आयोजित किये जायेंगे ।हाथीपावा की पहाड़ी पर आयोजित होने वाले हिन्दू नववर्ष का अभिवादन करने पधारे सभी आगन्तुको से निवेदन है कि आप अपने क्षेत्र /प्रान्त के अनुरूप वेशभूषा में आकर स्वभाषा में एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित करें। हाथीपावा की पहाड़ी को हरा भरा करने हेतु आपके द्वारा दिया गया एक बाल्टी पानी मुझे जीवन प्रदान करेगा यह पौधें हम पर्यावरण प्रेमियों से निवेदन कर रहे है । उन्हें बचाने के लिए हमारा एक छोटा सा प्रयास पौधों के जीवन को बचा सकता है तो आइए 6 अप्रैल  शनिवार प्रातः 6.20 से 8 बजे तक हाथीपावा की पहाड़ी पर और नूतनवर्ष का अभिनंदन हम सब मिलकर करे ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.