गुरुकुल स्कूल में विद्यार्थियों ने शिक्षकों का नारियल-मिठाई खिलाकर लिया आशीर्वाद

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुकुल एकेडमी पेटलावद में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि मुकुट चौहान थे। छात्रा प्रिया पटेल, शैली सोनी, सुहानी मेहता द्वारा गुरु का जीवन पर प्रभाव बताया। इसके बाद शिक्षिका संगीता गुप्ता द्वारा गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मुकुट चौहान ने गुरु द्रोणाचार्य व एकलव्य की जीवनी पर प्रकाश डाला। विनोद सोलंकी द्वारा बताया गया कि शिक्षक उस मोमबत्ती के समान होता है जो खुद जलकर भी दूसरों को रोशन करता। उसके बाद बच्चों द्वारा शिक्षकों का तिलक लगाकर नारियल भेंटकर व मिठाई खिलाकर पूजन किया गया व उनसे आशीर्वाद लिया गया। स्कूल संचालक आकाश चौहान ने कार्यक्रम की सराहना की व उपप्राचार्य कुणाल सोनी ने कहा कि उच्च शिक्षा व संस्कार ही गुरुकुल है। कार्यक्रम का संचालन निशी व्यास ने किया व आभार राहुल पाटीदार ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.