गुरुकुल एकेडमी में हुई “द कोरोना वारियर्स” ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता; बच्चों ने उकेरे मन के भाव

0

सलमान शैख़@ पेटलावद

कोरोना लॉकडाउन के चलते जहां छात्र-छात्राएं घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से समाज को कोरोना संक्रमण से बचने का भी संदेश दे रहे हैं।
इसी क्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए बच्चों की भावनाओं को सामने लाने के लिये गुरुकुल एकेडमी पेटलावद ने एक अनोखी पहल करते हुए एकेडमी के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिता का यह आयोजन पेटलावद में पहली बार गुरुकुल एकेडमी में देखने को मिला।
बच्चों ने कोरोना से बचाव को लेकर अपनी भावनाओं को रंगों के माध्यम से उकेरा। आयोजन में अभिभावकों की भी सहभागिता दिखी।
प्राचार्य नीलिमा जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस चित्रकला प्रतियोगिता का थीम कोरोना योद्धा जैसे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, स्वयंसेवी संस्थाएं, जिला प्रशासन रहा। जिसमें छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियों के अभिभावक ने दूरभाष पर स्कूल की टीम को इस प्रतियोगिता की काफी सराहना की। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने अपने छोटे-छोटे हाथों से खूबसूरत चित्रकला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को अपनी चित्रकला बनाने के लिए निश्चित समय दिया गया तथा उन्हें अपनी चित्रकला को वाट्सअप नंबर या ईमेल के द्वारा जमा करवाने के लिए कहा गया।
प्राचार्य श्रीमती जैन ने कहा कि हम सबको कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट हाेकर घराें में रहना चाहिए। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का रंगों के माध्यम से सुंदर वर्णन करके लॉकडाउन का सदुपयोग कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया है कि लॉकडाउन का पालन कर रचनात्मक गतिविधियों से भी जुड़े रहे।
*छात्रों में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर बढ़ी रुचि-*
गुरुकुल एकेडमी में भी ऑनलाइन स्टडी को जोर दिया जा रहा हैं। बच्चों और शिक्षकों को जोड़कर पढ़ाई शुरू कराई गई है। इसमें छात्र-छात्राएं, उनके माता-पिता, शिक्षक, प्रिंसिपल, स्कूल प्रबंधन एक साथ सहयोग दे रहे हैं।
शुरुआती दिक्कतों के बाद शिक्षकों और छात्रों की रुचि बढ़ी है। शिक्षक ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। स्कूल ऑनलाइन लाइव क्लास या वाट्सएप से असाइनमेंट भेज रहे हैं।
*इन माध्यमों से हो रही ऑनलाइन पढ़ाई-*
– वीडियो कांफ्रेंस व लाइव क्लास
– यू-ट्यूब लाइव क्लास या रिकॉर्ड वीडियो के जरिए
– वाट्सएप पर किताबों की पीडीएफ फाइल, असाइनमेंट, होमवर्क, नोट आदि भेजकर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.