गुणवत्ताविहीन सीसी रोड निर्माण बनाए जाने से ग्रामीणों में रोष

0

कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
कल्याणपुरा के के पास की ही ग्राम पंचायत नवापाड़ा नवीन के गुण्डिया फलिए में एक सीसी रोड का निर्माण होना था जिसकी लंबाई 75 मीटर एवं चौड़ाई 3 मीटर है जिसकी लागत 2 लाख 27 हजार रुपए है कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत ने उस रोड निर्माण ठेके से करवा रही थी। मगर वहां के रहवासी ने जब सीसी रोड के निर्माण में देखा कि शासन की जो गाइड लाइन है उस हिसाब से रोड नहीं बन रहा है वहां पर सिर्फ नदी का बंडा लाकर डाल दिया और ऊपर सिर्फ बारीक गिट्टी से बिछाकर रोड का निर्माण किया जा रहा था। ग्रामीणों ने जब ठेकेदार से कहा कि रोड की गुणवत्ता ठीक नहीं है। घटिया सामग्री के बजाय आप सही तरीके से रोड का कार्य चालू करे ठेकेदार ने ग्रामीणों के के कहने पर जो रोड करीब 2 मीटर के करीब बन गया था का काम सही तरीके से करने की बजाय काम बंद कर के चला गया। इस संबंध में जब सचिव से चर्चा की गई तो वो भी सही जवाब नहीं दे पाया फिर जब आप जनपद झाबुआ के सीईओ वर्मा को इस प्रतिनिधि ने अवगत करवाया तो उन्होंने कहा कि में यहाँ से तकनीकी अधिकारी को भेजता हूं, और जल्द ही सही तरीके से रोड का निर्माण शुरू करवाई। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की बजाय अगर हमारे फलिये के मजदूरों से ही कार्य करवाया जाय तो हमें मजदूरी भी मिल जाएगी और सीसी रोड की गुणवत्ता भी अच्छी रहेगी कार्य हमारी निगरानी में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.