झाबुआ लाइव के लिए पारा से राजा सरतलिया की रिपोर्ट
पारा में शुक्रवार को भारतीय संस्कृति अनुसार चैत्र सुदी एकम् को वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) नववर्ष मनाया गया। इसके साथ ही नवरात्री के प्रारंभ होने पर मां कि आराधना का दौर भी शुरु हो गया है। हिंदू नववर्ष के अवसर पर सामाजिक संस्था जागृति मित्र मंडल के अनुरोध पर शाम को प्रत्येक घर 5-5 दीपक लगा कर रोशनी की गई। नववर्ष पर लोगों ने अपने घरों पर भगवा ध्वज भी लगाए। इसके साथ ही युवाओं ने गले लग कर नववर्ष शुभकामनाएं दी और सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का दौर चलता रहा।
सरस्वती शिशु मंदिर ने किया नव वर्ष का स्वागत- स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशरबाग में नववर्ष गुड़ी
पड़वा तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडग़ेवार का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजा-अर्चना एवं डॉ हेडगेवार के चित्र पर पालक अंकित राठौर द्वारा माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र सूरी बाल विकास समिति के अध्यक्ष जैन रत्न प्रकाश छाजेड़ द्वारा भैया-बहनों को गुड़ी पड़वा के महत्व और इतिहास के बारे में बताया गया। संस्था के सचिव प्रकाश तलेसरा ने डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डालते संस्था के सभी बच्चों और आचार्य परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के पश्चात आचार्य परिवार एवं संस्था के भैया-बहनों द्वारा संपूर्ण पारा नगर में घर-घर जाकर नगरवासियों को तिलक लगाकर नववर्ष की बधाई देते नीम तथा मिश्री की प्रसाद का वितरण किया गया।