गुजरात या एमपी के इन शहरों से दवाइयां अब ऐसे मंगाये; कलेक्टर ने इन्हें दी आपूर्ति की अनुमति

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
कोरोना वायरस के बढ़ते असर के कारण हर कोई अपने घर में बंद हो गया है। हालांकि, अभी लोगों में इस बात की चिंता है कि अगले 19 दिन अपनी जरूरी दवाइयां जो अन्य राज्यो व जिलों से मंगाते थे वो कैसे लाई जाए, तो ऐसे में कोरोना की बीमारी का सामना करने, जरूरत की दवाइयां मंगाने के लिए कई तरह की सुविधाएं की जिले में भी की गई है, जिससे आने वाले दिनों में कोई दिक्कत नहीं आएगी। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जरूरी दवाइयों की आपूर्ति बनाये रखने के लिए जिला केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज बाबेल को इंदौर, रतलाम, आलीराजपुर ओर झाबुआ के लिए अलग वाहन और गुजरात के दाहोद, बड़ोदा, बालसिंदुर के लिये अलग वाहन से जरूरी दवाइयों के लिये अनुमति प्रदान की है। अब आप जिलेवासियों को अगर किसी जरूरी दवाई की जरूरत है तो आप इन्हें आर्डर कर सकते है ये वह जरूरी दवाई आपको देंगे।
आप इस नम्बर 9425101136 पर कॉल करकर आर्डर कर सकते है

Leave A Reply

Your email address will not be published.