झाबुआ लाइव, डेस्क
झाबुआ-बैतूल अहमदाबाद हाइवे नंबर 47 के गुजरात मध्य प्रदेश की सीमा के पिटोल बॉर्डर के आरटीओ बेरियर के समीप गुजरात के खगेला चेक पोस्ट पर वाणिज्य विभाग द्वारा एक टेंट लगाकर हजारों रुपए वसूली कर रहे हैं। जीएसटी के नाम पर वाहन चालकों से मनमर्जी से पैसे लिए जाते हैं किसी से सो तो किसी से हजार रुपए तक वहां तंबू लगाकर बैठे अधिकारी वाहन चालकों से ले लेते हैं जिस पर प्रशासनिक अमला ध्यान नहीं दे रहा है आए दिन यह घटना वाहन चालक के साथ होती है।

Comments are closed.