गुजरात चुनाव के दिन झाबुआ-अलीराजपुर जिले के सीमावर्ती गांव की शराब दुकानें बंद रहेगी

0

झाबुआ। गुजरात विधानसभा के लिए 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है। इसके चलते झाबुआ और अलीराजपुर जिले की सीमा क्षेत्रों में स्थित मदिरा दुकान मतदान के 48 घंटे पूर्व बंद रखना होगी। मतदान वाले दिन को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके आदेश वाणिज्य कर विभाग मध्यप्रदेश शासन के उप सचिव आरके श्रीवास्तव ने दोनो जिलों के कलेक्टर को जारी किए हैं।

2 चरणों में होने वाले गुजरात चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि झाबुआ जिले से दाहोद की सीमा लगती है जबकि अलीराजपुर जिले से छोटा उदयपुर और दाहोद की सीमा लगी हुई है। इससे पहले भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दोनों जिले के सीमावर्ती गांव के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। इसमें झाबुआ के 54 और अलीराजपुर के 44 गांव शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.