गांव में सिलसिलेवार चोरियों ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद, एसपी से की ग्रामीणों ने पुलिस चौकी खोलने की मांग

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
बीती रात करीब 10 बजे ग्राम की बिजली सप्लाई अचानक बंद हो गई और रातभर बिजली नहीं आई जिससे ग्रामीणों को मच्छरों ने रातभर जागने पर मजबूर किया तो वहीं अभी बारिश का मौसम है और चोरी की वारदात भी क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। जब ग्रामीणों ने ग्रिड पर विद्युत कटौती के बारे में जानना चाहा तो वहां पर किसी भी फोन रिसिव तक करना उचित नहीं समझा। रात्रि में विद्युत प्रदाय अचानक रोक देने पूरी रात सो तक नहीं पाए वहीं ग्रिड पर लाइनमैन है उसकी जवाबदारी बनती है कि वह विद्युत सप्लाई को अनवरत चालू करे लेकिन लाइनमैन की उदासीनता भी ग्रामीणों को भारी पड़ रही है।

ग्राम में सिलसिलेवार चोरियों से ग्रामीणों में भय

खरडूबड़ी ग्राम में पिछले दस दिनों में तीन बार चोरों ने धावा बोला तथा अपने मकसद वे कामयाब भी रहे। इस दौरान 24 जुलाई को खड़ी बोलेरो जीप के तीन टायर स्टेपी समेत चुराकर ले गए तो वहीं 28 जुलाई को एक किराना दुकान से करीब 50 हजार रुपए का माल साफ कर गए। यही नहीं चोरों ने गरीब ग्रामीण को भी नहीं बख्शा और रात्रि में वाणिया फलिया के रहवासी नानसिंग वाखला के मकान में बंधे बकरे चुरा ले गए। शातिर चोरों ने पीछे का दरवाजा खोला और आठ बकरे ले जाने में सफल रहे। ग्राम में हो रही लगातार चोरियों से अब ग्रामीणों में खौफ का वातावरण है और पुलिस की कार्यशैली के प्रति उदासीनता से नाराजगी भी है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में पुलिस रात्रि गश्त नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने एसपी विनीत जैन से मांग की है कि वे ग्राम में पुलिस चौकी बनाए तथा रात्रि में पुलिस गश्त व पेट्रोलिंग की जाए ताकि क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं व चोरों पर नकेल को कसा जा सके।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.