लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
ग्राम पंचायत नौगावां के अंतर्गत थांदलारोड़, उदयगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में लाखों रुपए की कीमत वाली शासकीय भूमि पर कुछ लोगो द्वारा रात के अंधेरे में अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। अब गांव में कुछ शासकीय भूमि बची है वह भी लोगो मे खटकने लगी है और उस पर अंधेरे का लाभ लेकर एक ओर अवैध निर्माण, पहले कच्चा फिर पक्का निर्माण किया जा रहा है, और उसके लिये ना ग्राम पंचायत की अनुमति ना ही कोई लीगल दस्तावेज होते है।
पूरे थांदलारोड मैन बाजार में यही स्थिति है खाली पडी शासकीय भूमि पर कभी गुमटी रखकर तो कभी कच्चा या पक्का निर्माण कर राजस्व को चुना लगाया जा रहा है। अवैध कब्जे करने वालों ने पंचायत द्वारा निर्मित यात्री प्रतीक्षालय को भी नहीं छोडा वहा भी घूमटी रख अवैध कब्जा किया जा रहा था जिसे की पिछले वर्ष ही ग्राम पंचायत ने कार्यवाही कर वहाँ से अवैध घुमठियों को हटवाया था। वर्तमान में मैन चौराहे पर लगी घुमटी मालिको व ठाकुर विजयसिंह के मध्य विवाद चल रहे है जिसमे दुकानदार मनीष दीक्षित व ऋषि पाल से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम नौगावां के ही विजयसिंह ठाकुर जिन्होंने पक्का निर्माण कर दुकान देने की बात का हवाला देकर पूर्व से स्थित दुकानदारों की घुमटिया हटवा दी उक्त दुकाने शासकीय भूमि पर लगी होकर ग्राम पंचायत की अनुमति से वर्षो से मुख्य चौराहे पर लगी हुई थी पर जब जानकारी मिली कि इस भूमि पर ठाकुर द्वारा कब्जा किया जा रहा है तो हम बाकी दुकानदार वही डटे हुए है और अपनी दुकान नही हटाई। दुकानदार मनीष ने यह भी बताया की विजयसिंह ठाकुर द्वारा उन्हें यह भी कहा गया कि आप नही हटा रहे हो तो में जेसीबी से हटवा दु। विजयसिंह ठाकुर द्वारा ही कुछ दिन पूर्व पक्का निर्माण करने के लिए हरे भरे निम के पेड़ को काटने की कोशिश की गई थी परंतु सरपंच द्वारा आपत्ति लेने पर नीम का पेड़ कटने से बच गया ओर काटने वाले भाग गए, स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना अधिकारियों को भी दी गई किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई और उसके ही कुछ दिन बाद रात्रि में ग्राम पंचायत की बिना अनुमति के मुख्य बाजार स्थित लाखों रुपए के राजस्व वाली शासकीय भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया व अनाधिकृत रूप से कब्जाई जा रही कीमती शासकीय भूमि पर निर्माण के लिये जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदे जा रहे थे, तभी लोगों की सूचना पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम के सरपंच ने पंहुचकर निर्माण रूकवाया। ग्राम पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध कब्जाधारियों द्वारा जिस भूमि पर कब्जा किया जा रहा उसके उनके पास ना तो कोई ठोस दस्तावेज हैं और ना ही ग्राम पंचायत की अनुमति है। तीन से चार दिन पूर्व ही अज्ञात लोगों द्वारा इसी भूमि के पास खाली पडी शासकीय भूमि पर रात के अंधेरे में बडी बडी एंगलो से टीन शेड लगाकर अवैध रुप से कब्जा किया गया। जब इस पूरी घटना के बारे मे ग्राम पंचायत पर जानकारी ली गई तो बताया गया कि :-
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दे रहे हैं और नहीं हटाने पर सामग्री जब्त कर पंचायत कार्यालय में जमा कर कानूनी कार्रवाई की जाऐगी । वहीं विजयसिंह ठाकुर को ग्राम पंचायत द्वारा ना तो पेड काटने की और ना ही किसी प्रकार का निर्माण करने की अनुमति दी गई है।बिना ग्राम पंचायत की अनुमति एवं बिना स्पष्ट एवं पुख्ता दस्तावेज के किसी भी प्रकार के निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी :- प्रकाश वसुनिया सचिव ग्राम पंचायत नौगावां
जिन लोगों ने अवैध रुप से रात के अंधेरे मे शासकीय भूमि पर कब्जा किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी एवं सामग्री जब्त कर पंचायत कार्यालय में जमा कर दी जाऐगी। विजयसिंह ठाकुर को भी पुख्ता दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण निर्माण की अनुमति नहीं दी गई है। बिना अनुमति कोई भी निर्माण नहीं करने दिया जाऐगा एवं निर्माण करने पर कानूनी कार्यवाही की जाऐगी :– लक्ष्मी पति दिलीप मावी सरपंच ग्राम पंचायत नोगांवा
)