गांवों में बेतहाशा बिजली कटौती का कांग्रेस ने किया विरोध

0

झाबुआ। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है जबकि वर्तमान में सभी शालाओं में परीक्षा चल रही है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यवाहक कलावती भूरिया ने कही है। कलावती भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक ग्रामों की लाइट काट दी गई है और जहां लाइट नहीं काटी गई है वहां बिजली कटौती से ग्रामीण त्रस्त है। वर्तमान में हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी तथा अन्य कक्षाओं की परीक्षा का दौर चल रहा है ऐसे में जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट कटौती की जा रही है जो कि उचित नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक छात्रावास एवं घरों में निवास कर रहे छात्रों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। वही बिजली कटोती से किसान परेशान है जहां वर्तमान में गेहूं-चने की फसल कट कर थे्रसर से निकाली जानी है वही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती हो रही है। जिला कांग्रेस के पदाधिकारीयों द्वारा भी इस बात का विरोध किया जा रहा है जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया तथा जिला पंचायत सदस्यगण रूपसिंह, अकमालसिंह, रमिला कैलाश, शान्ता तेरसिंह, कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट गौरव सक्सेना नेग्रामीण क्षेत्रों में बिजली काटने का विरोध किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.