गल पर घूमकर ग्रामीणों ने उतारी मन्नते

0

झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
धूलेंडी पर कल्याणपुरा के पास बरखेड़ा गांव मे गलबाबा के मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के हजारों ग्रामीण इस गल मेले में पहुंचे। मान्यता है कि जो गल की मन्नते लेते हैं वह आठ दिन पहले पूरे शरीर में हल्दी लगाते है और एक सफेद वस्त्र पहनते है और इसके बाद धूलेंडी के दिन गल पर झूलते हैं और बलि देकर मन्नते पूरी करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.