गले पर धारदार हथियार से वार कर महिला को पहुंचाया मौत के घाट, सिर पर पत्थर का वार भी.. जांच जारी

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम गोला छोटी के डूंगर फलिया में एक 25 वर्षीय महिला का खून से सना शव बरामद हुआ है,  महिला का नाम टीना पति दिलीप डामोर बताया जा रहा है, आज सुबह अपने घर से एक किमोमीटर दूर एक खेत में  पर  ग्रामीणों ने मृतक टीना का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। महिला के गले पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं और सर पर पत्थर से भी वार किए गए है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, फिलहाल हत्या का  कारण ज्ञात नहीं हुआ है, जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.