गरीबों का समग्र विकास का काम भाजपा ही कर रही है : विधायक भूरिया

May

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
रामा विकास खंड में सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने वाली ग्राम पंचायत झुमका में सोमवार को आवास दिवस के रूप में मनाया गया। इस पंचायत के ग्राम श्यामपुरा में सर्वप्रथम सामूहिक रूप से बने 5 आवास ग्रहो का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया ने किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकारसिंह डामोरए भाजपा पारा नगर अध्यक्ष अमृत राठौड़, मंडल उपाध्यक्ष किशोर भाभर, पारा समिति अध्यक्ष कुंजरसिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि मदन भूरा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश पारगी, शुभम सोनी, पलाश कोठारी, सेकु रावत नवापाडा, वलोला सरपंच चैनसिंह बारिया तथा अंतिम भंडारी उपस्थित थे। पारा के पास ग्राम श्यामपुरा में आयोजित इस आवास दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक भूरिया का कलशधारी ग्रामीण महिलाओं तथा ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में रामा जनपद के सीओ एमएल टांक ने बताया कि रामा ब्लॉक में अब तक 3632 आवास स्वीकृत हुए है। उनमे ग्राम पंचायत झुमका एक मात्र ऐसी पंचायत है, जिसमे सर्वाधिक 308 आवास स्वीकृत होकर 155 पूर्ण हो चुके है। इसी कारण शासन के आदेशानुसार श्यामपुरा में आवास दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम को स्वच्छता मिशन की जिला समन्वयक, विधायक प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएस वास्केल, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एनएस वास्केल, रामा ब्लॉक के स्वच्छता मिशन के ब्लॉक समन्वयक गजेंद्र राठौर, झुमका के सरपंच खेमचंद्र सोलंकी, रोजगार सहायक भरत पांचाल, दिलीप डावर आदि उपस्तिथ थे। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते विधायक निर्मला भूरिया ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य है गरीबो को ऊपर उठाकर उनका समग्र विकास करना। इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गरीबो की भलाई के लिए कई कार्य शुरू किए है। इनमे प्रधानमंत्री आवास के साथ शौचालय निर्माण ओर उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन आदि शामिल है। भूरिया ने अपने सम्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को याद करते कहा कि गांवों में जो आज पक्की सडक़े बन रही है। उसी तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव गांव में पक्के आवास बनाने की कार्य योजना स्वीकृत कर विकास के नए द्वार खोले है। भूरिया ने कहा कि रुपया भाजपा शासन के पहले भी आता था मगर वह कहा जाता था किसे नही पता। अब जिलेभर में जिधर से आओ जाओ चारों तरफ इस प्रकार के आवास ग्रह बने दिखेंगे। इससे ग्रामीणों को कच्चे मकान से मुक्ति तो मिली है साथ ही स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय भी मिले है। भूरिया ने खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने हेतु सरकार की कार्यबद्धता भी जाहिर की। सामूहिक रूप से बनाये गए पांचो आवासों के हितग्राहियों को शुभकामनाएं भी दी और प्रसन्नता व्यक्त की। इसके बाद गणेश वंदना कर पांचों आवास परिवारों की महिलाओं को तिलक लगाकर निवास का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक रामा के स्वच्छता मिशन के ब्लॉक समन्वयक गजेंद्र राठौर ने किया।