गणेशोत्सव 5 से शुरू, चल समारोह के साथ विराजेंगे गणपति

0

झाबुआ । सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति द्वारा 5 से 15 सितंबर तक राजवाडा चौक पर विशाल पैमाने पर गणेशोत्सव के आयोजन को लेकर बुधवार रात को सत्यनारायण मंदिर पर विशेष बैठक मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री की अध्यक्षता एवं महासचिव नानालाल कोठारी की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस दौरान हर्ष भट्ट ने बताया कि 5 सितम्बर सोमवार को प्रात: 10 बजे नगर में गणेशजी की प्रतिष्ठा हुतु विशाल चल समारोह आयोजित होगा जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ राजवाडा चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर पहुंचेगा जहां दोपहर 12 बजे श्रीजी की विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठा की जाकर आरती की जाएगी तथा प्रसादी वितरण होगा। रात्रि 8 बजे आचार्य जैमिनी शुक्ला द्वारा गणेश पुराण की कथा की जाएगी । 6 सितंबर को रात्री 8 बजे जरंगबाण पारायण होगा, 7 सितम्बर बुधवार को रात्री 8 बजे मारूति रामायण मंडल रानापुर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी। 8 सितम्बर गुरूवार को रात्री 8 बजे थांदला गुरुद्वारा मंडल द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगा। 9 सितम्बर शुक्रवार को डांस झाबुआ डांस प्रतियोगिता रात्री 8 बजे से होगी। 10 सितम्बर को रात्री 8 बजे से बहु प्रतिक्षित कार्यक्रम का आयोजन प्रश्नमंच मनीष त्रिवेदी एवं सौभाग्यसिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा जिसमें विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएगा। वही छात्र सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। हायर सेकंडरी स्तर के बच्चों द्वारा प्रश्नमंच में सहभागिता की जाएगी। 11 सितम्बर रविवार को रात्री साढे आठ बजे से सर्वधर्म दीप ज्योति दुआ कार्यक्रम गायत्री परिवार बसंत कालोनी द्वारा आयोजित किया जाएगा, 12 सितंबर सोमवार डोल ग्यारस के पावन अवसर पर रात्री 8 बजे से शिवानी महिला मंडल द्वारा नाम संकीर्तन एवं भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । 13 सितम्बर मंगलवार को रात्री साढे आठ बजे से नटेश्वर नृत्य संस्थान खरगौन द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 14 सितम्बर बुधवार को रात्री 8 बजे से काव्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी एवं 15 सितम्बर को अनन्त चतुर्दर्शी के अवसर पर सायंकाल 6.30 बजे से गणेशजी का विधि विधान से पूजन आरती के बाद विशाल चल समारोह नगर की परंपरा के अनुसार निकाला जावेगा जिसमें महानगरों से बुलाई गई झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी। बैठक में रमेश उपाध्याय, मोहनलाल माहेश्वरील, मनोज जैन मनोकामना, नीरजसिंह राठौर, सौभाग्यसिंह चौहान, मनीष त्रिवेदी, हर्षभट्ट, राजेन्द्र सोनी, मनीष व्यास, सत्यदेव शर्मा, रविराजसिंह राठौर, जनार्दन शुक्ला, भागवत शुक्ला, यशंवत त्रिवेदी, प्रशांत शाह सहित बडी संख्या में समिति के सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कोठारी ने नगरवासियों से 82वें सार्वजनिक गणेशोत्सव को सफल बनाने के लिये तन मन धन से सहयोग देने की अपील की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.