झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लोकेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
दस दिन से चल रहे गणेश उत्सव का समापन गुरूवार को हुआ रायपुरिया के छावनी बाजार, शीतला माता मंदिर मेन रोड, सिर्वी मोहल्ला, राजगढ रोड काम्पलेक्स एंव विभिन्न स्थानों से आकर्षण झांकिया निकाली गई सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र जेसीबी वाले गणेश की झांकी रही, जिसमें गणेशजी को जेसीबी मशीन पर विराजित कर विसर्जन के लिए ले जाया गया। रात 12 बजे तक विसर्जन का दौर चला ।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद-
विसर्जन के दिन सुबह से ही पुलिस व्यवस्था बनी रही अलग अलग समूह मे पुलिस की टीम तैनात रही थाना प्रभारी केएल डांगी पुलिस मोबाइल से वयवस्था बनाए हुए रहे।
ग्राम पंचायत ने नही की विशेष व्यवस्थाएं-
मूर्ति विर्सजन के लिए पंपावती नदी के घाट पर सफाई व्यवस्था नहीं की गई गंदगी के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन करना पड़ा नदी के घाट पर लाईटिंग व्यवस्था उचित नही होने के कारण पुलिस के जवानो ने अपनी टार्च के द्वाारा मूर्तियों का विसर्जन करवाया।