गणतंत्र दिवस पर सरपंच ने गिनाए विकास कार्य, नवीन लक्ष्य में मांगा जनता का सहयोग

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया में आयोजित 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सरपंच सुखराम मेड़ा ने अपने कार्यकाल में नगर में हुए विकास कार्य की जानकारी दी इस दौरान सरपंच मेड़ा ने ग्रामवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 13-14 में 120 मीटर का सीसी रोड, हायर सेकंडरी स्कूल में 58 मीटर सीसी रोड, राम मंदिर के पीछे 140 मीटर सीसी रोड, नवीन पचायत भवन और पीछे की और 4 दुकाने, वार्ड 14 में पाइप लाइन का 400 मीटर तक विस्तार, वार्ड 2 में 300 मीटर पाइप लाइन का विस्तार, वार्ड 9 में हनुमान मंदिर से घाटी तक 500 मीटर पाइप लाइन का विस्तार, रोजगार गारंटी योजना के तहत दो खेत सडक़ योजना का निर्माण करवाया गया कॉम्प्लेक्स की दुकानो में प्लास्टर और शटर लगाने का कार्य पूरा करवा गया है।
नवीन लक्ष्य-
सरपंच मेड़ा ने रायपुरिया की जनता से कहा कि आप विकास में सहयोग करो निश्चित ही रायपुरिया का विकास होगा। उन्होंने आगामी विकास के लक्ष्य बताए और कहा कि वार्ड 2, 9, 13, 14 और 20 में सीसी सडक़ का निर्माण करवाना, छापरापड़ा में शमशान घाट स्वीकृत करवाना और खेल मैदान समतलीकरण करवाने की योजना के साथ पंचायत कॉम्प्लेक्स की नीलामी भी लक्ष्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.