खेल मैदान का समतलीकरण कार्य प्रारंभ, क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने विधायक का माना आभार

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
विधायक शांतिलाल बिलवाल के चुनावी वादे के अनुसार पिटोल में खेल मैदान की मांग को पूरा करते हुए पहले विधायक ने 4 लाख दिए थे परंतु इतनी राशि में खेल मैदान पूरा नहीं हुआ तो पिटोल के खेल प्रेमियों में निराशा आ जाने से और बार बार खेल प्रेमियों द्वारा सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से यह मुद्दा उठाया जिसका परिणाम यह हुआ कि खेल मैदान के लिए भाजपा सरकार की विकास यात्रा के अंतर्गत स्थानीय पिटोल हायर सेकेंडरी स्कूल में आम जनता की समस्या का तुरंत निरारण करने के तहत पिटोल के खेल प्रेमियों एवं खिलाडिय़ों की भावनाओं का सम्मान करते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल में खेल मैदान के लिए दो लाख रुपए देकर मैदान जो कि अधूरा काम समतलीकरण पूरा करने के लिए मैदान लेवल कराने के काम को चालू कराया। मैदान समतलीकरण के लेवल के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश दुबे, भाजपा नेता बबलू सकलेचा, भाजपा नेता महेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य बलवंत मीणा, पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड़, विनोद बाबा, प्रतीक्षा विशाल, नितेश नागर, विक्रम नायक, सुमेर बवेरिया, अब्दुल बोहरा आदि कार्यकर्ताओं ने मैदान का छंचजवस का काम किया। मैदान के काम चालू हो जाने से पिटोल व आसपास के ग्रामीण खिलाडिय़ों को खेलने के लिए एक अच्छा सा मैदान मिल जाएगा और गांव में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम करने के लिए यह जगह गांव की हर एक्टिविटी को कराने में सुगमता रहेगी। इसके लिए पिटोल के युवा वर्ग के खेल प्रेमियों ने विधायक शांतिलाल बिलवाल का धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.