“खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

0

झाबुआ डेस्क। “खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी ने कहा कि खेलेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया 

आज राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के मामले में भारत शीर्ष पर तभी पहुंचेगा जब विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर प्रतिभाएं सामने आएगी अतः इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।  प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी व कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कटारा ने मां सरस्वती की आराधना व श्रीफल चढ़ाकर किया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कटारा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अंग है आज की युवा पीढ़ी खेलों से दूर हो रही है अतः आवश्यकता इस बात की है कि वह ज्यादा से ज्यादा खेल स्पर्धा में भाग लेकर देश का मान बडाए । 

मुख्य अतिथि अशोक त्रिवेदी व प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कटारा ने टॉस कर ओपनिंग मैच की शुरुआत की ओपनिंग मैच शासकीय महाविद्यालय थांदला व शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के बीच हुआ जिसमें शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम विजय हुई। दूसरा मैच शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ और शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ के बीच हुआ जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ विजय हुइ। फाइनल मैच सहित चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ व  कन्या महाविद्यालय झाबुआ के बीच हुआ जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय की टीम विजय हुई। प्रतियोगिता में शहिद चन्द शेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ ,शासकीय महाविद्यालय थांदला और शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की टीमों नेभाग लिया विजेता टीम को मुख्य अतिथि व प्राचार्य के द्वारा शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । 

अन्त में शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की स्पोर्ट स आफीसर डॉक्टर विध्या चौहान ने जिले के समस्त  महाविद्यालयो से पधारे स्पोर्ट्स अधिकारियों, टीम मैनेजरों का इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग हेतु धन्यवाद ग्यापित किया। इस प्रतियोगिता में  शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ से डॉक्टर बीडी शर्मा ,शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ से डॉक्टर पूजा जैन ,शासकीय महाविद्यालय थांदला से डॉक्टर राजेंद्र सिंह चौहान व प्रोफेसर रितु सिंह सिसोदिया सहित महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डाॅक्टर सारिका डूडवे,डॉक्टर प्रकाश अलन्से, डाॅक्टर बी एस बघेल, डाॅ. प्रिती समदरिया, डाॅक्टर लोकेन्द्र सिंह झाला, डाॅक्टर प्रियंका भालिया डाॅक्टर रिद्धि माहेश्वरी, तारा बिलवाल, मुन सिंह परमार, प्रकाश मैडा, रामसिंह गणावा, रमेश डामोर, पार्वती हिहोर का सराहनीय योगदान रहा । प्रतियोगिता में महाविद्यालय की समस्त छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.