खेड़ा सोसाइटी में खिमली मेड़ा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

0

झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था खेड़ा में आज अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन हुआ जिसमें पहली महिला अध्यक्ष के रूप में भाजपा समर्थित खिमली पति मालसिंग मेडा खेड़ा निर्विरोध निर्वाचित हुई एवं उपाध्यक्ष सहित सभी पदों पर भी सभी प्रत्यशियों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमे महिला उपाध्यक्ष गेंदाबाइ, मांगू अमलवानी, पुरुष उपाध्यक्ष तोलु नानजी मेडा दुधी एवं जिला सहकारी बैंक झाबुआ व उपभोक्ता भंडार के लिये मलसिंग मेडा (खेड़ा) विपणन में खेनसिंग दीता, सहकारी संघ में दीता झीतरा, मनोहर सहकारी संस्था में जवरिया थावरिया व कृभको के लिए तेजला धनजी निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी के निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका रामा मंडल के महामंत्री मालसिंग मेडा की रही जिसमे कांग्रेस के कब्जे से मुक्त करवाकर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजयश्री दिलवाकर भाजपा का बोर्ड बनवाया जिसमे दो आरक्षित महिलाये निर्विरोध एवं सात संचालक भाजपा के चुनकर आए कांग्रेस के मात्र दो संचालक निर्वाचित हुए निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी सहकारिता के ओपी प्रभारी अधिकारी संजय सोलंकी झाबुआ व प्रबंधक नटवर सिंह नायक संस्था खेड़ाए आदि ने प्रक्रिया को शांति पूर्वक पूर्ण करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.