क्षेत्रिय समस्यो के निराकरण के लिये आज जनता करेगी प्रभारीमंत्री परमार से मांग, पूर्व में कई बार मिला केवल आश्वासन

0

लवेश स्वर्णकार @ रायपुरिया

आज बुधवार को स्थानीय नवीन पुलिस थाना भवन का शुभारंभ होने जा रहा है बताया जा रहा है की शुभारंभ मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री व जिले के प्रभारीमंत्री इंदरसिंह परमार के हाथो से होगा । लम्बे अंतराल के बाद प्रदेश के किसी मंत्री का आगमन ग्राम में हो रहा है जिसके चलते गांव की जनता को उनसे बहुत आशाए है । ग्रामीणों को इस बार विश्वास है कि मंत्रीजी गाव की तमाम समस्याओं पर न सिर्फ ध्यान देंगे अपितु उनका समाधान भी त्वरीत करवाकर जाएंगे ? ग्राम की प्रमुख समस्याओं में वर्षों से पोस्टमार्टम रूम की मांग हायर सकेण्डरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्रीवाल, पुरुष डॉक्टर स्टाफ तथा रूम की कमी आदि है । पूर्व जनपद सदस्य तथा पूर्व भूतपूर्व उपसरपंच नानालाल पाटीदार ने बताया कि आज मंत्रीजी के समक्ष समस्त समस्याओं के साथ कन्या हाईस्कूल ओर स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं की मांग रखेंगे, गांव के पूर्व उपसरपंच महेंद्र प्रतापसिंह राठौर ने बताया कि मंत्रीजी का आगमन होना है तथा उनके समक्ष समस्याओं की मांग को प्रमुखता से रखेंगे ।
वास्तव में देखा जाए तो यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर नेताओ ने अपने से ऊंचे पद पर काबिज नेताओ के जरिए इन मांगों को कई बार रख चुके है लेकिन स्थानीय नेता सिर्फ आगे से आश्वासन लेकर ही लोटे है इन समस्याओं का समाधान करवाने में अब तक स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि शून्य ही रहे है, हालांकि किसी बड़े नेता के स्वागत में यहां के स्थानीय नेता तत्पर रहते है। ग्राम में आज प्रभारी मंत्री का आगमन है ग्राम की जनता को पूरी आशा है कि इस बार प्रभारी मंत्रीजी इंदरसिंह परमार समाधान करके ही जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.