क्रिस्चियन समाज ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी भावभिनी श्रद्धांजलि, रखा दो मिनट का मौन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डॉ बसील भूरिया व डायसिस के वीजी फादर पीटर खराड़ी की उपस्थिति में क्रिस्चियन समाज द्वारा शनिवार को थांदला से एक किलोमीटर दूर माता मरियम ग्रोटो तीर्थ स्थल पर जाकर पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पुराने माता मरियम के मंदिर जीर्णोद्धार हेतु भूमिपूजन भी हुआ। इस मौके पर कैथोलिक चर्च के प्रमुख फादर कसमीर डामोर, फ्लावर लेट स्कूल के फादर थॉमस डिसूजा, फादर राकेश डांगी, फादर एलियास निनामा, फादर उमेश, ब्रदर मनीष डामोर, मथियास रावत, जोसेफ माल, भूरा गणावा, प्रभु मेड़ा, पार्षद पीटर बबेरिया, राजू कटारा, हेमराज मेड़ा, बदहिंग बारिया, डेमियन बारिया, ममता बारिया, सीरिल भूरिया, संत मैरिज कान्वेंट प्रभुदासी आश्रम व फ्लॉवरलेट स्कूल की सिस्टर्स उपस्थित थी।

बिशप बसील भूरिया ने कैंडल जलाकर की प्रार्थना-
झाबुआ- रविवार सुबह जिले के सभी चर्चों में बिशप बसील भूरिया एसवीडी एवं पुरोहितों द्वारा पुलवामा के शहीदों की आत्मशांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। दोपहर 1 बजे बिशप बसील भूरिया, फादर पीटर खराड़ी,फादर लॉरेंस समेत बड़ी संख्या में पुरोहितों धर्म-बहनों और विश्वासी भाई-बहनों ने झाबुआ चर्च पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। इसी के साथ जिले के डूंगरीपाड़ा, पंचकुई, मेघनगर, झापदरा, थांदला, पीपलिया, कुंडला, राणापुर, पेटलावद, मोहनकोट, कालीदेवी, जामली में धर्म-बहनों व धर्मावलंबियों ने हिस्सा लेकर दिवगंत सीआरपीएफ के जवानों की आत्मा की शांति की कामना की।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.