क्रिकेट महाकुंभ 2018 : लायंस क्रिकेट क्लब का प्रथम टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-

वरिष्ठ समाजसेवी श्री जीएस डामोर ने कहा युवाओं का खेलों की तरफ रुझान बढ़ रहा है, इस तरह की लोकप्रिय खेलों का आयोजन होना आवश्यक है, युवाओं का खेलों की तरफ रुझान बढ़ रहा है। इससे युवा शक्ति नशे से दूर रहेगी और स्वस्थ समाज की नींव रखेगी। जिस तरह क्रिकेट मैच जीतने के लिए टीम के सभी खिलाडिय़ों को एकजुट होकर मेहनत करनी पड़ती हैं उसी प्रकार समाज के विकास के लिए 36 कौमो को एक होकर कार्य करना पड़ेगा।  यह विचार पूर्व प्रमुख अभियंता पीएचई भोपाल व वरिष्ठ समाजसेवी जीएस डामोर ने कही। आप पेटलावद विकासखण्ड के ग्राम रायपुरिया में लायंस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में पहली बार आयोजित हो रहे टेनिस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यहां पहुंचे थे। आपके साथ मंडी अध्यक्ष भरत पाटीदार, सरपंच सुखराम मेडा प्रकाश कोटडिया, ठाकुर परिक्षितसिंह राठौर, सुनील भंडारी, महावीर भंडारी भी मौजूद थे। सर्वप्रथम अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण कर स्पर्धा की शुरूआत की। इसके बाद सभी अतिथियो ने मैदान में पहुंचकर उद्गाटन मैच में हिस्सा ले रही दोनो टीमो के खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद  डामोर ने खिलाडिय़ो के आव्हान पर बल्लेबाजी भी की। आपको बता दे कि  डामोर ने इस टूर्नामेंट में विशेष सहयोग दिया है। उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद ग्रामीण युवाओ को एक प्लेटफार्म देने के लिए पहले झकनावदा फिर पेटलावद में एक बड़ा आयोजन अपने विशेष सहयोग से कराया था और अब वे रायपुरिया में भी ऐसा ही अनोखा आयोजन करवाने जा रहे है। जिसकी पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।डामोर ने आगे कहा स्वस्थ्य रहने के लिये खेलकूद भी आवश्यक है और खेल को खेल की भावना से खेला जाए। इस तरह की लोकप्रिय खेलों का आयोजन होना आवश्यक है। खेल प्रतियोगिताओं में यहां खिलाडिय़ों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है, वहीं युवा पीढ़ी को इसमें शामिल कर नशे जैसी सामाजिक कुरीतियों से भी दूर रखा जा सकता है। सरपंच सुखराम मैड़ा ने कहा खेल प्रतियोगिता से खेल और खिलाड़ीयो की प्रतिभा निखरती है। खेल से शरीर स्वस्थ्य और तंदुरूस्त रहती है। मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार ने कहा खेल प्रतियोगिता खिलाडिय़ो के बौद्धिक विकास का कारक होता है। जीत हार खेल और खिलाड़ी दोनो को आगे खेल सुधार की प्रेरणा देती है। ठाकुर परिक्षितसिंह राठौर ने कहा प्रतियोगिता से ही खिलाडिय़ो मे गुणवत्तापूर्ण खेल दिखाने और खेलने का मौका मिलता है। खेल आज के जीवन मे स्वस्थ्य तन मन का माध्यम भी है। इस दौरान लायंस क्रिकेट क्लब के मोनू कुशवाह, राजू साल्वी, प्रकाश पाटीदार, योगेंद्र निनामा, कैलाश परमार, मुकेश निनामा, उज्जवल चौहान, गौरव भंडारी, गोलू सिसोदिया, राम पाटीदार, राजा खेड़े, अंकित, कमलेश आदि मौजूद रहे। संचालन रजनीकांत शुक्ला ने किया। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व प्रमुख अभियंता पीएचई भोपाल श्री जीएस डामोर की ओर से 31 हजार रुपये की राशि रखी गई है। द्वितीय पुरस्कार ग्राम पंचायत रायपुरिया के द्वारा 15551 मैन ऑफ द सीरीज 2100 विजय ट्रेडर्स रायपुरिया, मैन ऑफ द सीरीज 1100 रुपए मंसूरी ब्रदर्स,बेस्ट ऑफ बेस्ट मैन 1100 तिलक अर्थ मूवर्स, बेस्ट सिक्सर 11 सो रुपए श्रीराम मेडिकल रायपुरिया, बेस्ट बॉलर टूर्नामेंट 1100 रुपए शिवांगी ग्राफिक्स रायपुरिया,  बेस्ट कैच टूर्नामेंट 1100 रुपए अहर्म क्लॉथ स्टोर पूरे टूर्नामेंट में जल सहयोग शिवम मेडिकल एवं जनरल स्टोर की ओर से होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच खवासा-11 और कल्याणपुरा-11 के बीच खेला गया। जिसमें खवासा-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 76 रनो का विशाल लक्ष्य कल्याणपुरा-11 को दिया। जवाब में कल्याणपुरा की टीम के बल्लेबाजो ने इस लक्ष्य को 6 ओवर की 4 बाल में ही हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.