विपुल पंचाल, झाबुआ
एसपी महेशचंद जैन के निर्देशानुसार जुआ-सट्टे के खिलाफ जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने झाबुआ शहर के सिद्धेश्वर कॉलोनी से राज उर्फ वीरू पिता कुलवंत भाटिया उम्र 42 वर्ष निवासी बड़वानी हाल मुकाम सिद्धेश्वर कॉलोनी को 10 हजार 200 रुपए एवं सट्टा अंक लिखी पर्ची के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा। उक्त कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक विजय वास्कले, प्रधान आरक्षक शेख आदिल, आर. लोकेंद्र नायक, रतन मोर्य, महेंद्र भिड़े, गमतु किराड़े व चालक सवेसिंह बामनिया मौजूद थे। क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई जिलेभर में आगे भी जारी रहेगी।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।