कौन है..? कुख्यात डकैत दिवान; जिस पर पुलिस ने की “NSA” की बड़ी कार्यवाही….

May

झाबुआ Live Desk
दीवान डाकू..मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके के लोग इस नाम से परिचत होंगे। आसपास के हर गांववाले इसके नाम सुन कांप जाते हैं।
ग्राम केलकुआ के कुख्यात डकैत दिवान पिता सलिया भुरिया (55) का वर्ष 1987 से अपने साथीयो के साथ सक्रिय होकर झाबुआ एवं आसपास के क्षेत्र में चोरी, लूट, डकैती, मारपीट एवं रंगदारी की घटना को अंजाम देता रहा है, जिससे आम जनमानस में भय व्याप्त है। उसके कहर को कम करने के लिये अब पुलिस में दीवान डाकू पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (2) के अंर्तगत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर उसे केन्द्रीय जैल इन्दौर भेजा है।
गौरतलब है कि दिवान के विरूद्ध चोरी, लूट, डकैती, मारपीट एवं रंगदारी के 29 अपराध पंजीबद्ध है।
क्‍या है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA 1980 (National security act NSA)-
नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि ये कानून जो राष्‍ट्रीय सुरक्षा में बाधा डालने वालों पर नकेल डालने का काम करे। अर्थात राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980, देश की सुरक्षा के लिए सरकार को अधिक शक्ति देने से संबंधित एक कानून है। अगर सरकार को लगता कि कोई व्यक्ति कानून-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में उसके सामने बाधा खड़ा कर रहा है तो वह उसे एनएसए के तहत गिरफ्तार करने का आदेश दे सकती है। साथ ही, अगर उसे लगे कि वह व्यक्ति आवश्यक सेवा की आपूर्ति में बाधा बन रहा है तो वह उसे एनएसए के तहत गिरफ्तार करवा सकती है।