कोविड-19 से जूझ रहा झाबुआ जिला; इन दो शहरों के 2 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव …

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live

input: maynk goyal/ritesh gupta

झाबुआ जिले अब कोरोना वायरस “कोविड 19” के घोर संकट से जूझ रहा है। हर दिन नए कोरोना पेशेंट सामने आ रहे है।
आज फिर एक खबर आ रही है कि जिले में दो लोगो को कोरोना पॉजिटिव निकला है। इनमे 1 राणापुर में तो 1 थांदला का निवासी है। थांदला के 72 वर्षीय पुरुष जो कि पूर्व में ऋतुराज कॉलोनी में पॉजिटिव आई महिला के पति हैं। राणापुर का 6 वर्षीय बच्चा पॉजिटिव पाया गया अब एक नए एरिया में कंटेंमेंट में एरिया बनेगा। यह बालक नगर के पुलिस थाने के सामने रहता है। नए एरिया में पॉजिटिव मरीज का आना कई चिंता का विषय है। क्योंकि संक्रमण का दायरा अब एमजी रोड से बढ़कर एक नया मार्ग की ओर बढ़ गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इन्हें आयसुलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी हिस्ट्री निकालकर सम्पर्क में आये लोगो को क्वारींटिन करने की प्रक्रिया कर रही है।
अब सभी जिलेवासी अपनी कमर कस ले, क्योंकि आने वाले दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले है। एक तो यह कि जिले में अब कोरोना का बम फुट रहा है और दूसरा यह कि जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव आ रहा है वह सैकड़ो लोगो के सम्पर्क में आये हैं। अब उन लोगो को ढूंढना स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनोती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.