कोविड 19 में नवरात्रि का उत्सव फीका, माता की आरती के बाद हो जाता है पंडाल सूना

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

शारदीय नवरात्रि के चार दिन बाद भी मंदिरों पर इस वर्ष रौनक नजर नहीं आ रही है कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष मंदिरों पर भक्तों की आवाजाही कम होने के साथ मंदिरों पर विशेष साज सज्जा नहीं की गई। वहीं कई जगह माता की प्रतिमा की भी स्थापना नहीं की गई।
जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को भी डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर माता के दरबार में दर्शन के लिए जाना पड़ रहा है ।सदर बाजार गायत्री माता मंदिर अंबे माता मंदिर बस स्टैंड पर माताजी मंदिर भैरवनाथ बस स्टैंड माताजी मंदिर पर अखंड ज्योत जलाकर दुर्गा पाठ कर पूजा की जा रही है ।नगर के मंदिरों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में नवरात्रि के चलते मां के भक्त कोरोनावायरस का ध्यान रखते हुए पूजा पाठ कर रहे हैं ।रामनवमी तक नो दिन तक चलने वाले नवरात्रि शनिवार से शुरू हो गए थे ।इस दौरान कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में शुभ मुहूर्त में घर घर मैं पूजा अर्चना कर मां दुर्गा की स्थापना की गई ।इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार नियम का पालन करते हुए कई जगह मां दुर्गा के पांडाल भी नहीं सजाए गए लेकिन धार्मिक स्थल पर दुर्गा पाठ के साथ ही कई धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया जा रहा है। सुबह शाम मंदिरों में मां की आरती उतारी जा रही है कहीं पर भी गरबा का आयोजन नहीं हो रहा है इसके अलावा नो दिन तक भक्त उपवास रखकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं महामारी के चलते इस बार मंदिरों में गरबो की धुन नहीं सुनाई दे रही है सिर्फ आरती पूजन पाठ जारी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.