कोविड-19 महामारी में आरक्षक कांतिलाल ने अपना विवाह कैंसिल कर कर्तव्यनिष्ठा का दिया परिचय, महामारी से बचाव की ग्रामीणों को दे रहे समझाइश

May

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

थाना पेटलावद की सारंगी पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षक 666 कांतिलाल पारगी का विवाह 6 अप्रैल 2020 को होना था, लेकिन कोविड-19 कोरोना वायरस की विश्वव्यापी महामारी के मद्देनजर आरक्षक ने अपना विवाह कैंसिल करते हुए अपना कर्तव्यनिष्ठ होने का परिचय दिया। वर्तमान में आरक्षक कांतिलाल कोविड-19 महामारी के तहत अपनी ड्यूटी दे रहे हैं तथा महामारी के संबंध में हर आने-जाने वाले व्यक्तियों को समझाइश दे रहे हैं तथा इसने बचाव के उपाय भी ग्रामीण लोगों को समझा रहे हैं। गौरतलब है कि आरक्षक कांतिलाल पारगी रतलाम जिले के ग्राम मेडली पोस्ट शिवगढ़ के निवासी हैं तथा उनका विवाह ग्राम डावर पोस्ट गढ़ीगमना के निवासी गरिगांजी डोडियार की पुत्री अनिता से 6 अप्रैल को होना तय हुआ था और शादी की सारी तैयारी भी दोनों परिवार ने कर ली थी तथा शादी के इंविटेशन कार्ड भी परिचितों, रिश्तेदारों को बांटे जा चुके थे। आरक्षक ने अपनी शादी की तिथि को न केवल स्थगित किया बल्कि उन्होंने इस महामारी से लोगों को बचाव करने के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं।