राज सरतलिया, पारा
पारा जैन समाज द्वारा वर्ष के महत्वपूर्ण त्यौहार पर्युषण को जहां हर साल धूमधाम से मनाया जाता था वहीं इस वर्ष कोरोना संकट के चलते शासन के निर्देशानुसार सभी आयोजनों को घर पर ही मनाया जा रहा है। पर्युषण के पांचवे दिन महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव भी कई परिवारों ने घर पर ही मनाया। समाज के कई घरों पर भगवान के लिए आकर्षक पालने बनाये गए। इसके बाद घरों पर ही भगवान को पालना झूला कर अंत मे आरती भी उतारी गई। समाज के कुछ घरों में कल्पसूत्र का वाचन भी किया गया।
