कोरोना संकट के बीच ग्राम पंचायत अब करेगी पशुओं की भी देखभाल

0

राज सरतलिया, पारा

कोरोना संकट से जहां एक तरफ इंसान हालाकान है वही मुक पशुओं के भी लिए भी कम संकट का समय नहीं है। इस समय पारा के बाजार में इंसानों से अधिक मूक पशु आसानी से देखे जा सकते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि उनकी खाने की व्यवस्थाएं कौन करेगा हालांकि पारा के कई नागरिक अब बढ़ – चढ़ कर इन पशुओं के लिए अपने घर पर ही रोटियां बना कर खिला रहे हैं । ऐसे में ग्राम पंचायत पारा के प्रशासन ने भी निर्णय लेते समाजसेवीयों के सहयोग से सभी मुक पशुओं को प्रतिदिन रोटी देने के लिए संकल्प लिया। पंचायत प्रशासन की ओर से पूर्व सरपंच ओंकार सिंह डामोर उपसरपंच दीपेश जैन, आनंद सरतालिया ने बताया कि सोमवार से नगर में घूमने वाले सभी पशुओं को रोटी खिलाई जाएगी। इस हेतु व्यवहारिक शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए 2 लोग रोटी बनाने के लिए नियुक्त किए गए हैं। पंचायत प्रशासन की ओर से ही पूरे गांव में घूमकर सभी पशुओं को रोटियां खिलाई जाएगी। डामोर ने बताया कि पंचायत के इस कार्य में नगर के युवा व्यापारी आशीष व्होरा, पलाश कोठारी तथा आकाश कांकरिया ने भी सहयोग देने की बात कहते अपना अंश दिया। दीपेश जैन तथा आनंद सरतालिया ने ग्राम के नागरिकों से निवेदन किया कि जो भी इस पुण्य अर्जन वाले कार्य में अपनी भागीदारी देना चाहता है वह आगे बढ़कर सहयोग करें ताकि मुक पशुओं के लिए न केवल लॉक डाउन के समय बल्कि हमेशा के लिए रोटियां की व्यवस्था की जा सके।

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.