कोरोना वैश्विक महामारी से निजात एवं जनकल्याण हेतु कालिका माता मंदिर समिति के द्वारा नवचंडी यज्ञ किया आयोजन

0

झाबुआ लाइव डेस्क

जैसा कि आदि अनादि काल से हमारे ऋषि मुनि एवं संत गण किसी भी प्राकृतिक आपदा महामारी का एव राजा महाराजा युद्ध जीतने के लिए एवं किसी भी प्रकार की मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए सनातन धर्म में यज्ञ का काफी महत्व बताया गया है इसी क्रम में जहां एक और पूरा विश्व कोरोना की भयवाह महामारी से जूझ रहा है सरकारी तंत्र सभी अपने स्तर से इस कोरोना महामारी से जीतने का प्रयास कर रहे हैं वही झाबुआ जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पारा नगर में कालका माता मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा इस कोरोना महामारी जोकि दिल दहला देने वाली इस पीड़ा को देखते हुए ऋषि मुनियों की जो संस्कृति थी । उसी में आस्था रखते हुए यहां के सदस्यों ने नवचंडी यज्ञ के माध्यम से समूचे क्षेत्र जिले प्रदेश देश सहित विश्व में इस कोरोना कॉल खंड में कई मा ओ ने अपने सपूत खोये कई बहनों ने अपने भाई को है कई पुत्रों ने अपने पिता को खोया कई पिता ने अपने पुत्रों को खोया ओर कई बहन बेतिया विधवा हुई है ।

ऐसे भयवाह स्थिति को देखते हुए आयोजन समिति ने नवचंडी यज्ञ करने का संकल्प लिया और दिल दहला देने वाले कोरोना कालखंड से जल्द से जल्द निजात मिले इस निमित्त जगत कल्याण के लिए नवचंडी यज्ञ किया गया जिसमें गादीपति सतीश अजनार के नेतृत्व में यजमानों एव समिति सदस्यों ने तन मन धन से समर्पित होकर आहुति दी जिसमें सर्वप्रथम लाखन सिंह राजपूत, शंकरसिंह अजनार ,गौरव राजपूत ,चेतन कहार ,रोनक विश्वकर्मा ,जितेंद्र प्रजापत भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच सज्जन सिंह अमलियार हेमेंद्र प्रजापत सहित अशोक बलसोरा आदि न समस्त देवी देवता एवं जगत की पालनहार मां जगतजननी से प्रार्थना की इस कोरोना की वैश्विक महामारी का अंत करो एवं जल्द से जल्द इस महामारी से निजात दिलाकर जगत का कल्याण करो ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें । इन्ही प्राथना के साथ यज्ञ किया गया जो कि रात्रि 8 । 15 से प्रारम्भ कर सुबह 3 बजे समापन हुआ । इस अवसर पर केशरीमल सोलंकी ,आकाश भगत मालू भूरिया महेश अजनार राहुल कहार विकाश अजनार गौरव कहार ,राकेश जोहनिया कार्तिक बघेल आदि का सराहनीय सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.