कोरोना वायरस के खतरों से ग्रामीणों को स्वास्थ्य व प्रशासन के नुमाइंदे कर रहे जागरुक

0

डॉ सरफराज खान, उमरकोट
मध्यप्रदेश आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व रोग प्रतिरोधक उपाय के लिए गली मोहल्लों में एहतियात बरतने के तौर तरीके बताए। उमरकोट ग्राम पंचायत के सहायक रोजगार सचिव रत्न वास्केल, सचिव गामड, हेल्पर राजू राठौड़ ने ग्राम की सफाई कर्मचारी से ग्राम में सफाई करवाई जिला आयुष अधिकारी के निर्देश पर चिकित्सक सहायक निहालसिंह सिसोदिया एवं शम्भू गामड़ ने गत दिवस आयुर्वेद दवाई सशनमनी वटी, त्रिकटु पावडर अन्य दवाई वितरण की। डॉ अजीत भार्गव प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र उमरकोट ने व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखने, साबुन पानी से अपने हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक धोने, बिना थोये हाथो से अपनी आंख-नाक-मुहं को न छुने, बीमार व्यक्ति से 2 फीट दूरी बनाए रखने, अति आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घर से निकले मास्क पहनकर निकलने, संक्रमण का खतरा लगने पर अपने नजदीक स्वावस्थ्य केंद्र पर जाने की हिादयत दी। साथ ही पानी खूब पिये तथा पोष्टिक आहार लेने, खांसी या छींक आने पर अपने मुंह व नाक को रुमाल टिसू पेपर से ढंकने की बात कहीं। वहीं डॉ बाबूलाल राठौड़ ने आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी की दवाईया लेने की बात कहीं। पुलिस चौकी प्रभारी दिव्योज्योति गोयल ने ग्राम में खुल दुकाने बन्द करवाई ओर सभी से अपील की आप सब अपने अपने घरों में रहे बाहर न निकले, समूह में न घूमे या बैठे, चौकी पर बल कम होने के बावजूद चौकी प्रभारी ओर सैनिक सुभाष के साथ दो पहिया वाहन से आसपास के ग्रामों में जाकर बन्द की अपील की। चौकी प्रभारी गोयल 22 मार्च से ही ग्रामीणों से बंद का आव्हान कर रही है। ऐसे डेडली वायरस से हम लड़ेगे ओर प्रशासन का बन्द करने में सहयोग देने तथा व्यापारियों द्वारा प्रशासन के आगामी आदेश तक अपनी दुकाने व प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कहीं है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.