10 मरीजो के साथ राणापुर कोरोना मरीजो का आंकड़ा 100 के पार; जिले में कुल 14 पॉजिटिव

0

मयंक गोयल/रितेश गुप्ता/भूपेंद्र बरमण्डलिया @ झाबुआ Live
कोरोना वायरस की चपेट में आए झाबुआ जिले का हाल अब ओर भी डरावना हो रहा है।
आज आई कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट में जिले में 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव आया है। एक तरह से हम यह कह सकते है कि अब झाबुआ जिला धीरे धीरे कोरोना के आगोश में समा रहा है। इन 14 पॉजिटिव मरीजो में 12 राणापुर, 1 थांदला और 1 मेघनगर के है। झाबुआ के पास रुंडीपाड़ा गाव के 38 वर्षीय महिला, 4 वर्षीय किशोर पॉजिटिव पाया गया उसका सरनेम भूरिया बताया जा रहा है। झाबुआ 2, मेघनगर 1, थांदला 1, वह राणापुर में 10 संक्रमित मरीज मिले। मेघनगर में माइनिंग ऑफिस के सामने रहने वाले 20 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया जिसका सरनेम पंचाल बताया जा रहा है। थांदला का रहने वाले 35 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया इसका सामने राठौड़ बताया जा रहा है। वही राणापुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। अब 105 बड़ी संक्रमित हो चुके हैं राणापुर में जो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं अयोध्या बस्ती के रहने वाले 32 वर्षीय युवक जिनका सरनेम चौहान बताया जा रहा है वही तिलक गली में रहने वाले 56 वर्षीय महिला और 36 वर्षीय पुरुष जिनका सरनेम उपाध्याय बताया जा रहा है सरदार मार्ग में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले जिसमें से 7 वर्षीय किशोरी पॉजिटिव पाई गई इसका सर जैन बताया जा रहा है वही 50 वर्षीय पुरुष, 44 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय पुरुष 15 वर्षीय किशोरी, 55 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाई गई जिनका सरनेम उपाध्याय बताया जा रहा है। जिनकी राणापुर व झाबुआ बस स्टैंड प्रसिद्ध होटल भी है। यह सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
इस खबर के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। शासन और प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं। कोरोना के जिले में प्रकोप को लेकर लोगों में भारी दहशत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.