कोरोना का संक्रमण: झाबुआ जिले के लिए आई फिर बुरी खबर; आये 181 नए कोरोना के कैस …

0
विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया, लेकिन जिले में कोरोना वायरस की संक्रमण दर बेकाबू होते जा रही है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हुए कोरोना बुलेटिन में जिले में 181 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्‍या सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1300 के पार चली गई है। वहीं अभी तक जिले में कुल 5806 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है।
कोरोना वायरस ने दोबारा क्यों हमला किया है?
मार्च 2021 से इसके मामले बढ़ने का मुख्य कारण यह है कि जिन लोगों ने पहले खुद को सुरक्षित रखा वे निश्चिंत होकर बाहर निकलने लगे, क्लास करने लगे, काम पर जाने लगे और सामाजिक तथा धार्मिक आयोजनों में शामिल होने लगे. जिन लोगों ने 2020 में खुद को अलग-थलग कर लिया था, वे 2021 में कोरोना वायरस की जद में आने लगे. आंकड़ों से साफ है कि ‘दूसरी लहर’ जिले में इसलिए आई है, कि यहां भी दूसरे जिलों जैसे 2020 में लोग मास्क पहनने, हाथों की सफाई, और दूसरे लोगों से शारीरिक दूरी रखने की हिदायतों का बेहतर पालान कर रहे थे। वायरस की नयी नस्लें ज्यादा संक्रामक हैं और उनकी वजह से तो इसके मामले तेजी से बढ़े ही हैं, लोगों का व्यवहार इसका ज्यादा बड़ा कारण है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.