कॉलेज में विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने जताया विरोध

0

झाबुआ। शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विरोध प्रकट करते हुए संस्था प्राचार्य एचआर अनिजवाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन संगठन के जिलाध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व में सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि आगामी 27 सितंबर को आरक्षक भर्ती प्रक्रिया का फिजिकल टेस्ट है। इस दिन बीए, बीएससी छटवें सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा भी है। इस कारण छात्र-छात्राओं को दोनो परीक्षा देना संभव नहीं है, इस हेतु इनकी परीक्षा तिथि बढ़ाई जाए, इसके साथ ही महाविद्यालय में बिना आईसी के किसी छात्र-छात्रा को प्रवेश नहीं दिया जाए, महाविद्यालय के अंदर असामाजिक तत्व भी प्रवेश कर जाते है एवं कक्षाओं में बैठ जाते है। संस्था परिसर में रुका हुआ कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए, विद्यार्थियों को पुस्तकों के अध्ययन के लिए अलग से लाइब्रेरी बनाई जाए, सभी कार्यो की सूचना संस्था परिसर मे बोर्ड लगाकर चस्पा की जाए, आदि मांगे ज्ञापन में रखी गई। सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन संस्था प्राचार्य अनिजवाल द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को दिया गया। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के जिला उपाध्यक्ष ऋषि डोडियार, जिला सचिव रिजवान खान, नगर अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, शाहरूख खान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.