झाबुआ। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार 25 मई को कॉलेज चले अभियान के प्रचार-प्रसार के अंतर्गत एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. एचएल अनिजवाल ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक प्रवेश हेतु प्रेरित करना तथा प्रवेश प्रक्रिया संबंधित जानकारी अवगत कराई एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गीता दुबे, डॉ. जेसी सिन्हा, डॉ. उषा पोरवाल, डॉ. रविन्द्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यो के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अंजना मुवेल, डॉ. संजू गांधी, प्रो. जेएस भूरिया, डॉ. राजेन्द्र परमार, प्रो. पीएस डावर, डॉ. प्रवीण चौधरी, प्रो. रीना गणावा, डॉ. गोपाल भूरिया, प्रो. केआर कानुडे, प्रो. अंतिम कलवार, एवं मेघनगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद खत्री एवं राणापुर कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरएस अजनार के साथ छात्र-छात्राऐं, अभिभावक एवं महाविद्यालयीन स्टॉप उपस्थित था ।
भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा
भूगोल विषय के नियमित, प्राइवेट, भूतपूर्व, एटीकेटी विद्यार्थियों की भूगोल विषय बीए द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा27 मई को प्रात: 8 बजे एवं बीए चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 28 मई को प्रात: 8बजे होगी। प्राचार्य, डॉ.गीता दुबे एवं विभागध्याक्ष प्रो. पीएस डावर ने बताया कि समस्त परिक्षार्थी प्रायोगिक फाइल लेकर परीक्षा में मौजूद रहे।
Trending
- आम्बुआ में हुआ ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत
- हरियाली महोत्सव के अंतर्गत बखतगढ में वृक्षारोपण किया
- जिले में खाद का भारी संकट, किसानों की भीड़ से मचा हड़कंप, जयस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को बताई समस्या
- मध्य प्रदेश आशा, आशा – सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, रैली कर ज्ञापन दिया
- पेटलावद जनपद पंचायत सीईओ होंगे गौरव जैन, आदेश हुआ जारी
- नानपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, तीन क्लीनिक सील
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
Next Post