केंद्रीय विद्यालय गेल में तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान देकर विद्यार्थियों को तनाव रहित जीने की दी सीख

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ में स्कूल परामर्शदाता जयमाला प्रजापति द्वारा तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर अपने सकारात्मक उद्बोधन में उन्होंने बच्चों को तनाव के विभिन्न स्तरों जैसे तनाव, चिंता, अवसाद और असफलता के बारे में जानकारी दी, एवं उस पर विजय पाने के लिए सकारात्मक सोच, योजनाबद्ध जीवन, तनावरहित प्रयास को जीवन में उतारने की सलाह दी। जयमाला ने ब्रह्म वाक्य असफलता में ही सफलता का सौंदर्य छिपा होता है, पर कई उदाहरण प्रस्तुत किए। स्कूल के प्राचार्य जेपी बोहरे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हर प्रकार की मुश्किलों का सामना साहस और प्रफुल्लित मन से करने की सीख दी तथा जयमाला प्रजापति के विद्यालय के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.