कृषि उपज मंडी कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन; मॉडल एक्ट के खिलाफ एकजुट; सौंपा ज्ञापन

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के आह्वान पर जिला इकाई झाबुआ के पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा भारत सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) एवं नवीन मॉडल एक्ट के विरोध में जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इकाई झाबुआ के पदाधिकारियों द्वारा मांग रखी गई कि सभी कर्मचारी अधिकारियों को संचालनालय विपणन (शासकीय कर्मचारी) में शामिल किया जाए जिससे कि उनके वेतन भत्ते एवं पेंशन आदि की जवाबदारी शासन स्तर की हो।
ज्ञापन देने में जिला संयोजक केके दिनकर (मंडी सचिव झाबुआ) मोहम्मद सलीम खान (मंडी सचिव पेटलावद), जिला संयोजक सत्यनारायण व्यास, ललित शर्मा, अश्विन वसावा एवं जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौहान एवं अन्य पदाधिकारी व जिले के समस्त मंडी के कर्मचारी व अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.