किसान सम्मेलन में जिले में 8396 किसानों को 2 करोड़ 11 लाख के बीमा दावों का वितरण

0

झाबुआ। किसानों को बीमा दावों का भुगतान करने के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय मैदान पर किया गया। किसान सम्मेलन में जिले के 8396 किसानों को 2 करोड़ 11 लाख के बीमा राशि भुगतान के प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया एवं खेती संबंधी उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी एवं वन मध्यप्रदेश शासन सूर्यप्रकाश मीणा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि बीमा योजना अंतर्गत इस कार्यक्रम में आज किसानों को फसल हानि के बीमा दावों का वितरण किया जा रहा है। पूर्व सरकार की तुलना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्य काल में किसानों की समस्या पर विशेष ध्यान दिया गया और खेती को फायदे का धंधा बनाने के हर प्रयास किए जा रहे है, प्राकृतिक प्रकोप से फसल नुकसानी पर फसल हानि का मुआवजा, खेती के लिए सिंचाई के लिए तालाब, एवं डेम, बनाए गए। भारत का विकास गांव में बसता है, गांव का विकास होगा तभी प्रदेश व देश का विकास होगा। इसके लिए गांव के किसान की आय को बढाना जरूरी है। शासन द्वारा हर गांव में सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी, चेक डेम स्टापडेम, बोरी बंधान बनाए जाएंगे। इसके लिए हर गांव में काम किया जाएगा। किसान को कर्ज के ब्याज के नीचे नहीं दबने दिया जाएगा। किसान को खाद बीज खरीदने के लिए पहले 18 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलता था अब बिना ब्याज का कर्ज मिलता और एक लाख पर 10 हजार रुपए शासन किसान से वापस भी नहीं लेती है। एक लाख का कर्ज दिया जाता है और किसान से शासन 90 हजार रुपए वापस लेती है। सारा ब्याज सरकार द्वारा वहन किया जाता है। साथ ही उर्वरक के दाम भी कम किये गये। किसान की फसल का नुकसान ओले पाले इल्ली, सूखे, अतिवृष्टि से होता है तो उन्हें मुआवजा राहत राशि दी जाती और बीमा राशि भी दी जाती है। किसानों को योजनाओं का लाभ देने के साथ ही यदि कृषि काम करते हुए किसान की मृत्यु हो जाएगी, तो किसान के परिवार को 4 लाख रूपये राहत राशि दी जाएगी। किसान अनाज व दाल की खेती के साथ साथ फूल फल एवं सब्जी की खेती भी करे इससे ज्यादा मुनाफा होता है, इसके लिए ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, लगाकर खेती करे, दुग्ध उत्पादन करे। आप खेती की आय को दो गुना करने के लिए सरकार के साथ मिलकर बनाये गये रोड मैप के अनुसार काम करे। किसानो को कृषि विभाग के अधिकारी तकनीकी सहयोग देगे एवं सरकार की योजनाओं का लाभ भी देगे। अपने बेटे-बेटियों को पढ़ाए भी आप डरे नहीं बच्चों की शिक्षा का सारा खर्च सरकार उठाएगी।कार्यक्रम में जिले के किसानों की आय दोगुनी करने के रोडमेप की जानकारी देते हुए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने किसानों को बताया कि शासन द्वारा बनाए गए रोडमैप अनुसार अगले 5 वर्ष में किसान की आय को दो गुना करना है खेती से आय को दोगुना करने के लिए फसल की उपज बढाना होगी। इसके लिए पानी बहुत जरूरी है बरसात के पानी को बचाने के लिए लिए छोटे-छोटे स्टॉप डेम बनाये, पानी नदी में अधिक दिन तक बना रहे, इसके लिए नदी किनारें पेड लगाये। पेड़ लगाने से जल संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा। फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन डेयरी, कडकनाथ पालन भी उन्नत तरीके से करे जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। ।कार्यक्रम को नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष देवराजसिंह परिहार अध्यक्ष केन्द्रीय सहकारी बैंक झाबुआ गौरसिंह वसुनिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सीइओ जिपं अनुराग चौधरी ने दिया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उप संचालक कृषि त्रवेदी ने किया।
बीमा दावों का हुआ वितरण
कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक झाबुआ से फसल बीमा खरीफ 2015 अंर्तगत एगीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी भोपाल द्वारा जिले के 8396 किसानो को बीमा दावो की राशि 2 करोड 11 लाख का वितरण किया गया। जिसमें झाबुआ ब्लाक के 696, रामा ब्लाक के 2363, राणापुर ब्लाक के 97, थांदला ब्लाक के 136, पेटलावद ब्लाक कें 4848, मेघनगर ब्लाक के 256 किसानो को फसल बीमा खरीफ 2015 की दावा राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में किया गया एवं आज किसान सम्मेलन में उन्हें दावा भुगतान संबंधी प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किये गये। कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाकर शासन की योजनाओं संबंधी प्रचार सामाग्री का वितरण किया गया।
किसानों ने मुख्यमंत्री के उज्जैन में दिये उद्बोधन को देखा
शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में बडी एलईडी स्क्रीन लगाकर किसानों को मुख्यमंत्री के उद्बोधन के लाइव प्रसारण को देखने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं किसानो ने मुख्यमंत्री जी के उज्जेैन में किसानो को दिये गये उद्बोधन को देखा।
कैसे बिना नगदी के खरीद सकते है, सामान
किसानों को मंच पर सिखाया गया केश लेस लेन देन
आज शहीद चन्द्र शेखर महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित किसान सम्मेलन में जिले के किसानो को कृषि संबंधी सामाग्री खाद-बीज इत्यादि खरीदने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। किसानो को प्रयोग करके बताया गया कि एटीएम/रूपे कार्ड स्वीप कर भुगतान कैसे किया जा सकता है। आपके पास यदि एटीएम कार्ड, रूपे कार्ड नहीं है, तो आपके मोबाईल से एप, पे-टीएम के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। यदि एण्ड्रोयड मोबाइल नहीं है, तो साधारण मोबाइल से भी कैशलेस लेन देन हो सकता है। साधारण मोबाइल में (स्टॉर 99 हेज) क्लिक करके निर्देशानुसार आगे बढते हुए भुगतान करे। केशलेस भुगतान से फायदा ही होगा। नगदी के अभाव में भी आप खेती कार्य के लिए आवश्यक वस्तुएं समय पर खरीद सकेगे। किसान सम्मेलन में जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित थे। तीन दिवसीय किसान सम्मेलन 12 दिसम्बर तक चलेगा। इस सम्मेलन में किसानो को 11 एवं 12 दिसम्बर को खेती संबंधी उन्नत तकनीको के बारे में कृषि वैज्ञानिक द्वारा मार्ग दर्शन दिया जाएगा। मेले का समापन 12 दिसम्बर को दोपहर पश्चात होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.