किसान कीर्तनसिंह नायक ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के 15 दिनी भ्रमण पर

0

झाबुआ लाइव के लिए थादंला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
‘मंजिल उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं, हौसलों से उड़ान होती है’ उक्त युक्ति को चरितार्थ किया है नगर से सात किमी दूर ग्राम सजेली नानियासाथ के 62 वषीय उन्नत कृषक कीर्तनसिंह नायक ने, शासन की मुख्यमंत्री कृषक विदेश अध्ययन यात्रा में चयनित नायक 12 मई को भोपाल से दिल्ली प्रस्थान कर अपनी 15 दिवसीय ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश यात्रा पर नायक उन्नत कृषि करने के आधुनिक तरीकों का एव उन्नत डेरी फार्म उन्नत पॉल्ट्रीफार्म का साथ ही वे कृषि उत्पादन एवं मार्केटिंग में कृषि का भंडारण, वितरण एव मार्केटिंग का अध्ययन करेंगे। गौरतलब है कि उक्त अध्ययन दल में कृषि वैज्ञानिकों के अलावा प्रदेश से चयनित कुछ किसान भी शासन की योजना के तहत विदेश भ्रमण करेंगे। नायक ने बताया कि वे उन्नत कृषक के साथ प्रदेश सरकार की खेती को फायदे का धंधा बनाने हेतु उक्त यात्रा से उन्नत गुर सिखकर क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उनकी इस यात्रा पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्यन नागरिकों, मीडिया के साथियों ने उन्हें बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.