किसान आंदोलन के दौरान एसपी-कलेक्टर ने दी नसीहत, युवा असमाजिक तत्वों के उकसावे में आकर अपना कॅरियर बर्बाद न करे

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
पिछले कई समय से देख रहै है कही पर भी आंदोलन मे असमाजिक तत्व हमारे नौजवानों को भडक़ाने का प्रयास करते है और युवाओं का कॅरियर खराब होता है, क्योंकि आपराधिक पकरण दर्ज होने के बाद न तो युवा नौकरी कर पाते है और ना ही चुनाव लड पाते है और विदेश के लिए पासपोर्ट भी नहीं बन पाते है इसलिए युवाओं से अपील करते है ऐसे असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आए और जो भी असमाजिक तत्व माहौल बिगाडऩे का प्रयास करगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दूध वालों से लेकर सब्जीवालो को लेकर सभी आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन है
एसपी महेशचन्द्र जैन ने कहा कि जो किसान दूध लेकर आता है उसे कोई परेशानी होती है उनकी सुरक्षा पुलिस प्रशासन करेगा। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कहा किसान शासन की योजनाओं का लाभ लें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई योजनाएं किसानों के लिए चलाई है जिसमें अब किसानों को बैंकों के चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं होग। हम उद्योग विभाग से किसानों को लोन देंगे।
किसानों ने कहा नहीं करेंगे हड़ताल का समर्थन-
झकनावदा में जनप्रतिनिधियों किसानों के बैठक में मौजूद कलेक्टर आशीष सक्सेना और एसपी महेश चंद जैन को झकनावदा क्षेत्र के किसानों ने आश्वस्त किया क्षेत्र में कोई भी किसान आंदोलन में भाग नहीं लेगा और पूर्ण रुप से दूध, फसल, सब्जी आदि वस्तु एवं बाजार में भेजेंगे। किसानों के संवाद में आईएएस एसडीएम हर्षल पंचोली, तहसीलदार जितेंद्र अलावा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित थे।
पहले दिन नहीं रहा असर
हड़ताल के पहले दिन बंद का असर नहीं रहा दुकाने पूर्ण रूप से खुली रही और दूध डेयरी में दूध लेकर किसान पहुंचे, सब्जी की दुकाने भी लगी। दिनभर एसडीएम पंचोली और एसडीओपी अवस्या सहित पुलिस बल नगर सहित आस पास के गांवों में घूमते नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.