किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए के फिर से करेंगे जन आंदोलन

May

भूपेंद्र सिंह नायक@मेघनगर

आज पिटोल क्षेत्र में झाबुआ के क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा पिटोल क्षेत्र के किसानों को फसलों का निरीक्षण किया एवं खेत में जाकर फसलों को देखा और सरकार को चेतावनी दी कि अभी हमने जन आंदोलन किया था ।किसानों को मुआवजे के लिए अगर अति शीघ्र प्रशासनिक अमले से सर्वे करा संपूर्ण क्षेत्र में मुआवजा दिया जाए। भूरिया ने बताया कि झाबुआ पेटलावद अलीराजपुर रतलाम मध्य प्रदेश के सभी आदिवासी जिलों में जहां अतिवृष्टि से फसलें खराब हुई है। वहीं करोना महामारी की मार से भी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है ऐसे में दोहरी मार झेल रहे किसानों को शीघ्र से शीघ्र मुआवजा दिया जाए। भूरिया ने बताया कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसानों की हित की बात करते हैं केवल आंकड़ों के फेर में उलझा कर किसानों को मूर्ख बना रहे हैं जिसे हम सहन नहीं करेंगे और जन आंदोलन करेंगे। भूरिया के साथ पिटोल क्षेत्र के कई कांग्रेसी नेता थे जिनमें पिटोल सरपंच का काना गुडिया, माना गुंडीया, घाटिया का तडवी पानसिंग बिलवाल,  निर्भय सिंह ठाकुर विनोद मकवाना क्षेत्र के कई किसान उपस्थित थे।