आगामी त्योहार को देखते हुए थाने पर शांति समिति की बैठक हुई

0

गौरव कटकानी, चंद्रशेखर आजाद नगर

आगामी त्योहार भगोरिया एवम होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए आज पुलिस थाना कालीदेवी पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भगोरिया मेले के आयोजन को लेकर रूप रेखा बनाई गई ।

पुलिस एवम प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से समस्या जानी एवम उन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। एस. डी. ओ. पी. बबिता बामनिया द्वारा सभी को समझाइश दी गई कि भगोरिया मेले में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का हथियार लेकर नही आए । एवम आम जनता से भी अपील की है की पुलिस का सहयोग करे ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो किसी को भी । नायब तहसीलदार बबली बर्डे द्वारा भी कालीदेवी के समस्त अनाज व्यापारियों को चेतावनी दी गई की जो कपास की दुकानें नेशनल हाईवे के समीप संचालित कर रहे है वे व्यापारी अपनी अपनी दुकान दशहरा मैदान पर लगाए। यदि अब कोई व्यापारी नेशनल हाईवे के समीप दुकान संचालित करते पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी एवम उक्त व्यापारी का मंडी लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया की जाएगी । बैठक में एस. डी. ओ. पी बबिता बामनिया, नायब तहसीलदार बबली बर्डे, कालीदेवी थाना प्रभारी हिरूसिंह रावत, उपनिरीक्षक ओपी वर्मा, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष कालीदेवी गौरव कटकानी, प्रदीप पुरोहित, पवन राठौर, हकीमुद्दीन बोहरा, बाहदुरसिंह अमलियार (पूर्व सरपंच), लाल सिंह गामड़ (पूर्व सरपंच) एवम ग्रामीणजन उपस्थित थे। पूरे भगोरिया मेले पर निगरानी रखने के लिए पुलिस द्वारा मेले में एक अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.