व्यापारियों के माल से भरी बस में से जब्त की 50 हजार रुपए की चिल्लर और अन्य सामान

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

आज सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद से इंदौर जा रही बस अली. गगन ट्रेवल्स क्रमांक NL 01 B 2740 को एफएसटी विभाग की टीम द्वारा कालीदेवी थाने पर रुकवाया। बताया जा रहा है कf बस पूरी तरह से सामान से भरी हुई थी, जिसमे अहमदाबाद से इंदौर व्यापारियों का माल जा रहा था। 

पुलिस ने बस में रखे सामान को चेक किया तो उसमें कपड़े की गठान, मोबाइल के बॉक्स, ऑटोपार्ट्स से संबंधित सामग्री, 10 के सिक्के की चिल्लर करीब 50000 रुपए एवं अन्य सामान पुलिस ने जब्त किया। जांच करने पर पुलिस को सभी सामान का बिल मिला परंतु बताया जा रहा है कि जो चिल्लर 50000 रुपए की पुलिस ने जब्त की है वो अहमदाबाद से एक महिला ने इंदौर पहुंचाने की लिए रखी  थी। हाल फिलहाल पुलिस को  चिल्लर से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रमाण  को नहीं मिला है। जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है । जब्त माल संबंधित माल मालिक को भी सारे दस्तावेज लेकर कालीदेवी थाने पर बुलवाया गया है । फिलहाल पूरा माल कालीदेवी थाने पर रखवाया गया है जो बस को भी कालीदेवी थाने पर खड़ी करवादी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.