लोड शेड्यूल के नाम पर कभी भी बंद हो जाती है बिजली, लोग परेशान

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी व आस – पास के क्षेत्र में लगातार 3 दिन से विद्युत विभाग द्वारा लोड शेड्यूल के नाम पर विद्युत सप्लाई बंद करने से यहां की जनता और किसान काफी परेशान है। एक तरफ तो विद्युत विभाग द्वारा जनता को भारी भरकम बिल थमाया जाता है तो वही दूसरी तरफ जनता को बिजली के लिए भी परेशान होना पड़ता है । 

विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रॉपर झाबुआ शहर की विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चल सके इसलिए हमेशा लोड शेडिंग के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद करदी जाती है । विद्युत विभाग की इस मनमानी से  यहां की जनता और किसानों मैं भी काफी आक्रोश है । इस वजह से किसान भी अपनी फसल में पानी नहीं दे पा रहे है यदि यही हाल रहा तो किसान अपनी फसल केसे बचाएंगे । क्या ग्रामीण क्षेत्रों में ही बिजली का लोड ज्यादा रहता है यह एक बड़ा सवाल है । यदि इस और वरिष्ठ अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो उन्हें जनता और किसान दोनो के गुस्से का सामना करना पड़ेगा । विद्युत विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी मधु बारिया ( J.E ) से जब कभी भी किसी समस्या के बारे में फोन पर बात की जाती है उनके द्वारा हमेशा ही संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है शायद वे अपने आप को जिले की सबसे बड़ी अधिकारी मानती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.