कालीदेवी। पुलिस अधीक्षक झाबुआ के आदेशानुसार कालीदेवी में मैं हूं अभिमन्यु विशेष जागरूकता अभियान के तहत पुरुषों एवं महिलाओं को इस अभियान के तहत समझाइश दी गई। लिंग भेद खत्म करने व महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता रखने तथा नशा नहीं करने , दहेज नहीं लेने, रूढ़ीवादी परंपराओं खत्म करने , भ्रूण हत्या बंद करने शिक्षा को बढ़ावा देने सहित अन्य विषय पर समझाइश देकर जागरूक किया गया है।
